ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में बेमेतरा की तैयारी, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 आरंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 : बेमेतरा में नागरिक सहभागिता की अपील
बेमेतरा जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु तैयारियाँ तेज, नागरिकों से फीडबैक देने की अपील
बेमेतरा : भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने एवं कार्यों के आकलन के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का आयोजन जून 2025 के अंतिम सप्ताह से 15 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण के लिए Academy of Management Studies (AMS), लखनऊ को स्वतंत्र एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है, जो देशभर के गांवों में स्वच्छता संबंधी आकलन करेगी। बेमेतरा जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में भी यह सर्वेक्षण किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में चार प्रमुख बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा –
1. सेवा स्तरीय प्रगति
2. गांव का प्रत्यक्ष अवलोकन
3. स्थापित यूनिट्स का अवलोकन
4. नागरिक फीडबैक
इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा 20 जून 2025 को बैठक आयोजित कर जिला एवं जनपद पंचायत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर व्यापक तैयारियाँ सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन तथा नागरिकों से अधिकाधिक फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे SBMSSG 2025 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपना बहुमूल्य फीडबैक अवश्य दें। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में SBMSSG 2025 सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं, अथवा निम्न लिंक के माध्यम से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है – SBMSSG 2025 ऐप डाउनलोड करें।
Leave A Comment