ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री जशपुर में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

दुलदुला,कुनकुरी, तपकरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे
कलेक्टर और एस एस पी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके तैयारी की जानकारी ली
अधिकारियों को जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास को देखते हुए विकासखंड दुलदुला, कुनकुरी, तपकरा तहसील का निरीक्षण करके व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 21 जून को रणजीता स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही जशपुर में नालंदा परिसर का भूमि पूजन, दुलदुला विकासखंड में भूमि पूजन, लोकार्पण, कुनकुरी विकासखंड के गिनाबहार में स्वास्थ्य विभाग के मातृ और शिशु अस्पताल का भूमि पूजन कुनकुरी विकास खंड के सलियाटोली में नालंदा परिसर के लिए भूमि पूजन और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कुनकुरी के सद्भावना भवन में ठाकुर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात फरसाबहार विकासखंड के तपकरा के तहसील भवन का शुभारंभ और वन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, भरत सिंह, एसडीएम कुनकुरी नन्द जी पांडे और जिला स्तरीय और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम स्थल पर मंच, बेरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, वाटर प्रूफ पंडाल, माइक, साउंड सिस्टम,पार्किंग, सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र वितरण करवाने के लिए भी कहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook