ब्रेकिंग न्यूज़

पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में आ०बा० कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें आ०बा० कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा कराने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने की बात कही गई, आ०बा० कार्यकर्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता की भी भूमिका निभाती है यदि वह चाह जाये तो समाज में पर्याप्त बुराईयों को काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है आ.बा. कार्यकर्ताओं समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकवाने में अपना अहम भूमिका निभा सकती है टॉल फ्री न० 1098 पर कॉल कर उनके द्वारा सूचना देने पर सूचनाकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है गुप्त रूप से भी सामाजिक सुधार कार्य किये जा सकते हैं महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा हाने पर उनकी शिकायत तत्काल सखी एप में दर्ज करा सकती है इसके लिये मोबाईल में आपकी सखी एप डाउनलोड कराया गया ताकि पीड़ित महिला को शिकायत करने के लिए भटकना न पड़े एवं सखी में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी एवं केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर श्रीमती विनीता सिंहा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जानकारी दी गई।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook