ब्रेकिंग न्यूज़

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने थान खम्हरिया में ली प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

वि.स. साजा अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताई चिंता, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

बेमेतरा : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने थान खम्हरिया प्रवास के दौरान विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों, विशेष रूप से थान खम्हरिया नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे सांसद दुर्ग संभाग विजय बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित थे |

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समय पर क्रियान्वयन हो। जनता के हित में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत और अधोसंरचना संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में उन्होंने पंचायत क्षेत्रों में भी चल रहे विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों और जनपद अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वच्छता, पंचायत भवन निर्माण जैसे कार्यों को गति दी जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समयबद्ध क्रियान्वयन होगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, जनपद सीईओ, नगर पंचायत के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook