ब्रेकिंग न्यूज़

माँ चण्डी मंदिर नव-निर्माण भूमिपूजन में शामिल हुए गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल और विधायक ईश्वर साहू ग्राम के समग्र विकास हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिले से लगभग 25 किमी दूर साजा विकासखंड अंतर्गत तहसील थान खम्हरिया के ग्राम करमु में स्थित प्राचीन माँ चण्डी मंदिर के नव-निर्माण हेतु भूमिपूजन समारोह का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल तथा साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ईश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ चण्डी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्ति के साथ हुई। गृहमंत्री श्री विजय शर्मा एवं सांसद श्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में पूजा कर समस्त ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। तत्पश्चात् पूरे वैदिक रीति-रिवाज से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसकी स्थापना लगभग 45 से 50 वर्ष पूर्व की गई थी। माँ चण्डी माता का यह स्थल ग्रामवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसकी गरिमा अब एक भव्य स्वरूप में निखरेगी।

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि माँ चंडी मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित एक आस्था का केंद्र है, जिसे उन्होंने अत्यंत श्रद्धा और समर्पण से बनाया था। अब इसे और भी सुंदर व भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक ग्रामवासी अपने ग्राम के धार्मिक स्थलों को इसी तरह सशक्त और संरक्षित करने का कार्य करें, तो न केवल ग्राम, बल्कि पूरा समाज सशक्त और गौरवपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से माँ चंडी मंदिर की गरिमा व महत्ता को और अधिक बढ़ाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत के समग्र विकास हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा भी की।

सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की यह मंदिर स्थल हमारी आस्था का केन्द्र है, और हम सब मिलकर इसे भव्य स्वरूप देंगे। माँ चण्डी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है। ग्राम करमु की यह धार्मिक भूमि अत्यंत पवित्र है। चण्डी माता का यह मंदिर जनआस्था का प्रतीक है। इसका भव्य निर्माण न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र समृद्ध होगा। विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा की ग्राम करमु की जनता का उत्साह देखते ही बनता है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी ग्रामवासियों को बधाई देता हूँ। यह मंदिर हमारे क्षेत्र की धार्मिक पहचान बनेगा और इसके निर्माण कार्य को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल अजय साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी, समाज सेवक बसंत अग्रवाल, ओमप्रकाश जोशी राजेंद्र शर्मा, सरपंच लोकनाथ पटेल, मंदिर समिति के सदस्यगण सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समूचे आयोजन में भक्तिभाव और जन सहभागिता की अद्वितीय झलक देखने को मिली। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook