ब्रेकिंग न्यूज़

राज्यपाल श्री रमेन डेका का बेमेतरा जिला दौरा 19 एवं 20 जून को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका दिनांक 19 एवं 20 जून 2025 को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट करेंगे तथा ग्राम टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, राज्यपाल श्री डेका 19 जून को अपराह्न 03ः30 बजे राजभवन, रायपुर से प्रस्थान कर शाम 04ः45 बजे सर्किट हाउस, बेमेतरा पहुँचेंगे। यहाँ उनका आगमन और विश्राम निर्धारित है। इसके उपरांत शाम 05ः00 बजे वे जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, बेमेतरा में निर्धारित है।

अगले दिन, 20 जून को प्रातः 10ः00 बजे वे सड़क मार्ग से ग्राम टेमरी, जिला बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11ः00 बजे ग्राम टेमरी में आगमन उपरांत वृक्षारोपण करेंगे एवं प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक में शामिल होंगे। वह दोपहर 12ः45 बजे वे राजभवन, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 02ः15 बजे रायपुर स्थित राजभवन में पुनः आगमन करेंगे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook