ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय आईटीआई बेमेतरा एवं उपसंस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण,रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बेमेतरा (जिला नोडल) एवं इसके अंतर्गत संचालित आईटीआई बेरला, नवागढ़, मारो एवं परपोडी में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 हेतु विभिन्न तकनीकी व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विद्युतकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मेकेनिक डीजल, फिटर, वेल्डर एवं स्वींग टेक्नोलॉजी जैसे ट्रेड्स में 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी संचालनालय की वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर उपलब्ध “ऑनलाइन एप्लीकेशन 2025” लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर प्रकाशित प्रशिक्षण विवरणिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना अनिवार्य है, जिसमें संस्थानवार ट्रेड, सीटों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है।

प्रवेश हेतु पात्रता

अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। चयन होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। अतः आवेदन करते समय सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। यह प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook