ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत लब्जी में स्वच्छताग्रही महिलाओं के स्वावलंबन हेतु अनुकरणीय पहल

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों ने स्वप्रेरणा से स्वच्छता शुल्क देना किया प्रारंभ

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के निर्देशानुसार सीईओ जनपद पंचायत रामानुजनगर द्वारा निरन्तर निरीक्षण व प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम क्रियान्वयन में निरन्तर नए अनुकरणीय पहल किये जा रहे हैं जिसके तहत् जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत लब्ज़ी के सरपंच तथा सचिव समस्त पंच गण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन तथा अन्य विभागीय कर्मचारी जो कि ग्राम पंचायत में निवासरत हैं के द्वारा अनुठी पहल करते हुए। सूखा कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छताग्रही महिलाओ के सम्मान तथा स्वावलंबन के लिए उनसे रसीद प्राप्त कर स्वच्छता शुल्क देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे अन्य ग्रामीणों को स्वच्छता शुल्क व सूखा कचरा देने हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा। जिससे निश्चित ही ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व स्वच्छताग्रही महिलाओ के प्रति सम्मान की भावना विकसित होगी। कोई भी पहल जो समाज के हित में किया जाता है, वह भविष्य में सभी के लिए मार्गदर्शक का कार्य करता है। ग्राम पंचायत लब्जी के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित ही भविष्य में नींव की ईट साबित होगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook