साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश, जनहित के कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर जोर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्राम टेमरी में राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्थानांतरण नीति के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
श्री शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु उप संचालक समाज कल्याण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।’
’गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों पर जोर
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे जिला खनिज निधि (डीएमएफ) के तहत निर्धारित दरों और गुणवत्ता के अनुसार निर्माण कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
’वय वंदन योजना एवं स्वामित्व योजना की समीक्षा
श्री शर्मा ने वय वंदन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।’
’स्वामित्व योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे स्वामित्व चार्ट तैयार कर तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और अधिकारों का प्रमाण है।
लंबित विद्युत बिलों के शीघ्र भुगतान के निर्देश
बैठक में शासकीय कार्यालयों के लंबित विद्युत बिलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।’
’कृषि, शिक्षा एवं छात्र हित से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा श्री शर्मा ने किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण, तथा सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को शीघ्र सायकल वितरण के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की ’
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें एवं घोषणाओं को शीघ्र अमल में लाया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी जनहित के कार्यों को समर्पित भाव से करें, ताकि जिले का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके।
Leave A Comment