ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कन्टेनमेंट जोन स्कूलपारा के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु प्रभारी अधिकारी तथा पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त

कोरिया 08 जून : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित स्कूलपारा में होम क्वारेंटाइन किये गये मरीज का जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसके आस पास के 1 कि.मी. की परिधि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।


कलेक्टर द्वारा स्कूलपारा के आस पास के 01 किमी. परिधि क्षेत्र में पूर्व दिशा में जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, पश्चिम दिशा में सुदीप अग्रवाल सुजुकी शो रूम बैकुण्ठपुर, उत्तर दिशा में ई0एल0चर्च बैकुण्ठपुर तथा दक्षिण दिशा में डबरीपारा शर्मा फर्नीचर दुकान बैकुण्ठपुर की सीमा तक पूर्णतः लॉकडाउन कर कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।  कलेक्टर श्री राठौर ने क्षेत्र के संपूर्ण निरीक्षण एवं नियंत्रण हेतु पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के उप अभियंता श्री शुभेन्दु श्रीवास्तव एवं राजस्व उप निरीक्षक मो. इशहाक खान को प्रभारी अधिकारी तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुण्ठपुर को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook