कोरिया : जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में जल्द से जल्द भण्डारण पूर्ण कर लिया जायेगा
कोरिया 08 जून : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड जिला कोरिया के जिला प्रबंधक ने एक दैनिक समाचार पत्र में कल 7 जून को छपी खबर खाद्य विभाग की लापरवाही से बच्चों को नहीं मिल पा रहा सूखा राषन के संबंध में आज यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ग्रीश्म अवकाष में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत सूखा राषन दिये जाने के लिए जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा विगत 2 जून 2020 की स्थिति में जुलाई 2020 माह का आबंटन जारी किया गया था। टेक्नीकल त्रुटि के कारण नेट से डीओ जारी नहीं हो पा रहा था। दिनांक 5 जून 2020 से मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जुलाई 2020 माह का आबंटन का आनलाईन डीओ बनना प्रारंभ हुआ तथा भण्डारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा जिले के सभी षासकीय उचित मूल्य के दुकानों में जल्द से जल्द भण्डारण पूर्ण कर लिया जायेगा।
Leave A Comment