ब्रेकिंग न्यूज़

मासिक बैठक में स्वास्थ्य गतिविधियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने जिला संयुक्त कार्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनीमिया, मैटरनल प्रोग्राम जैसी बीमारियों पर प्राथमिकता से काम करने की बात कही।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में चिकित्सा ढांचे को सशक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है ताकि जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सके । बैठक में उन्होंने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान और उपचार के रेगुलर मॉनीटरिंग और फॉलोअप पर विशेष फोकस करने की बात कही ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नग्णय किया जा सके।

बैठक में आयुष्मान वय वंदना कार्ड के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ को प्रधान मंत्री वय वंदना योजना हेतु जून माह में ही महाअभियान करवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, सीएमएचओ डॉ कपिल पैकरा, सिविल सर्जन डॉ अजय मरकाम, चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook