ब्रेकिंग न्यूज़

’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के सम्बंध में कलेक्टर ने ली प्रेस कांफ्रेंस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु पत्रकार बंधुओं से सहयोग की कि अपील

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में ’’धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया था। जिसमें कलेक्टर ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभियान के तहत सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में व्याप्त अंतराल को समाप्त करके जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास करना है। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत राष्ट्राव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों से संतृप्त किया जाना और इस अभियान के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न किया जाना है।उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं से अपील की कि जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविर के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान करें और इसका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार ने पत्रकार बंधुओं को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के विषय पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने बताया कि जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत 284 ग्राम पंचायत का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें विकासखंड सूरजपुर, प्रतापपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रेमनगर, रामानुजनगर अंतर्गत क्रमशः 34,110,25,46,28 व 41 ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इन ग्रामों का क्लस्टर बनाकर शिविर लगाया जायेगा और इन शिविर में आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता,किसान क्रेडिट कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,मनरेगा जॉब कार्ड,उज्जवला, राशन कार्ड इत्यादि से जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के जनजातीय परिवारों को संतृप्त किया जाना है। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार बंधु व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook