ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा रेक पांइट विश्रामपुर एवं खाद-बीज दुकानों का किया गया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : किसानो को गुणवक्तायुक्त एवं मानक स्तर का उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड-रामानुजनगर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. उमापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर कृष्णा फोस्केम लिमि. कम्पनी का उर्वरक एन.पी. के. 20ः20ः0ः13 का नमूना लिया गया तथा विषलेश्ण परिणाम आने तक उक्त उर्वरक की मात्रा 32.45 मे.टन का विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है, अभिलेखों का परीक्षण करने पर कमियां पाये जाने पर संबंधित प्रबंधक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। उक्त कार्यवाही करते समय उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

साथ ही किसानो को गुणवक्तायुक्त एवं मानक स्तर का उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विश्रामपुर उर्वरक रेक पांइट का निरीक्षण किया गया। जिसमें उर्वरक निर्माता कम्पनी पारादीप फास्फेट लिमि. कम्पनी का डी.ए.पी. उर्वरक का 05 नमूना, फास्फो जिप्सम का 01 नमूना तथा उर्वरक निर्माता कोरोमण्डल इंटरनेशनल लिमि. कम्पनी का एन.पी.के. 20रू20रू0रू13 का 01 नमूना लिया गया। उक्त कार्यवाही करते समय सहायक संचालक कृषि श्री सन्दीप सिन्हा, उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक सोनवानी, असिस्टेंट फिल्ड आफिसर श्री लिवेन खेस, जिला स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य तथा पी.पी.एल. कम्पनी के प्रतिनिधि श्री हरिकृष्णनन वाजपेयी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook