जिला बेमेतरा मोतियाबिंद मुक्त के बाद मरीजों के जांच और सत्यापन किया गया।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य के तहत जिला बेमेतरा द्वारा प्रस्तुत मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त जिला होने के दावे के सत्यापन हेतु प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड़ के मार्गदर्शन और डॉ. भेखराम साहू जिला नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण) निर्देशानुसार जिले के नेत्र सहायक अधिकारी की उपस्थिति में और राज्य से गठित दल डॉ. एन.सी.लांगे नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय राजनांदगांव और 04 नेत्र सहायक अधिकारी जिला राजनांदगांव द्वारा बेमेतरा जिला के समस्त विकासखंड में भ्रमण कर जिला बेमेतरा के बैकलॉक 2023-24 मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए मरीजों की जांच सत्यापन किया गया। मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए मरीज का सत्यापन के लिए 04 दल का गठन किया गया। दल क्रमांक 01 खण्डसरा, दल क्रमांक 02 नवागढ़, दल क्रमांक 03 साजा एव ंदल क्रमांक 04 बेरला विकासखण्डों में भ्रमण कर विकासखण्ड खण्डसरा में 07 ग्राम 13 मरीज, विकासखण्ड नवागढ़ में 05 ग्राम 11 मरीज, विकासखण्ड साजा में 13 ग्राम 24 मरीज एवं विकासखण्ड बेरला में 06 ग्राम 11 मरीज कुल 31 ग्राम का सत्यापन किया गया, जिसमें 59 मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए मरीजों का राज्य से गठित नेत्र दल जांच टीम द्वारा जांच किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण) विजय कुमार देवांगन, विनोद कुमार बघेल, विनोद कुमार साहू, ओंकार चन्द्राकर, लवकुश पटेल, मुकेश टंडन, योगेन्द्र भार्गव, गुलाब चंद सिन्हा, अजीत कुमार कुर्रे नेत्र सहायक अधिकारी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं मितानिनों का विशेष सहयोग रहा।
Leave A Comment