ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले के 16 गांव हसदेव बराज के बाढ़ क्षेत्र में

बाढ़ के नुकसान से बचने के लिए जल प्रबंध संभाग ने जारी की सूचना

कोरबा:  वर्षाकाल 2020 के दौरान हसदेव बराज दर्री से नदी में पानी छोड़े जाने पर जिले के 16 गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। इन सभी गांवों में चल, अचल संपत्ति के बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर हटा लेने की सूचना स्थानीय हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। हसदेव बराज दर्री से पानी छोडे जाने की स्थिति में कोरबा जिले के 16 गांव चारपारा, खैरभवना, बलरामपर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, ईमलीडूग्गू, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, कटबितला, झींक, ठिठोली और बिचैली बाढ़ संभावित गांवों में शामिल किये गये हैं। जांजगीर-चांपा जिले के दो गांव चांपा और देवरी भी संभावित गांवों में शामिल हैं। हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग द्वारा बराज के नीचे और किनारे के सभी गांवों में चल, अचल संपत्ति को सुरक्षित स्थानों पर हटा लेने की सूचना जारी की गई है। बाढ़ प्रभावित गांवों में स्थापित खनिज, खनिज ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयों और संस्थानों को भी अपनी सभी परिसंपत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर सुरक्षित स्थान पर हटा लेने की सूचना जारी की गई है। जारी सूचना में उल्लेख है कि अचानक बाढ़ से होने वाली किसी भी क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook