विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री नेताम,एक पेड़ मां के नाम रूद्राक्ष के पौधे का किया रोपण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्लास्टिक मुक्त बलरामपुर बनाने दिलाया शपथ
पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से निभाएं भागीदारी: मंत्री श्री नेताम
बलरामपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम लाईवलीहुड कॉलेज परिसर (भेलवाडीह) बलरामपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत अपनी मां के नाम रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी मां के नाम विभिन्न पौधों का रोपण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय असंतुलन के कारणों और प्रभावों के प्रति जागरूकता लाना, वृक्षारोपण के महत्व को समझाना और उसे बढ़ावा देना है।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधीराम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री नेताम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरणीय संकटों और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए सभी उपस्थित जनों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की और स्थानीय समुदायों को पर्यावरणीय संरक्षण में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित जनों को प्लास्टिक मुक्त बलरामपुर, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने शपथ दिलाया। उन्होंने अपने कार्यालय परिसर मे किसी भी प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित करने, कागज या अन्य पर्यावरण अनुकूल विकल्पों का ही उपयोग करने, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले, स्टील या मिट्टी के बर्तन और रीयूजेबल सामग्रियों को अपनाने, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने कहा कि आप सभी एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के असंतुलन होने से जलवायु में परिवर्तन होता है साथ ही साथ तापमान में भी वृद्धि होता है, जिससे जीव-जंतु सभी प्रभावित होते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।उन्होंने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा। वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार वाजपेयी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर सभी रेंज में फलदार पौधे लगाया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री नेताम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाई। साथ ही 20 किसानों को बीज का वितरण भी किया। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के प्राकृतिक खेती एवं फसल प्रबंधन पुस्तक का विमोचन किया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्व भर में पर्यावरण के नाकारात्मक प्रभावों को रोकने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष वनपरिक्षेत्र बलरामपुर, रामानुजगंज, चान्दो, राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर और धमनी में 10,000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें फलदार पौधा मुनगा, अमरूद, जामून, कटहल, बेल, नीम इत्यादि व छायादार/शोभायमान पौधा गुलमोहर, बरगद, कदम, अशोक, पीपल इत्यादि का रोपण किया जाएगा।
मंत्री श्री नेताम ने हनुमान मंदिर परिसर में शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम चांदो चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री नेताम के द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में 29.74 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
Leave A Comment