ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य मंत्री ने ग्राम भंसुली चावल उत्सव का शुभारंभ किया,सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए : खाद्य मंत्री श्री बघेल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली (विधानसभा क्षेत्र नवागढ़) में आयोजित चावल उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है, कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि यह चावल वितरण कार्यक्रम इस संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस दौरान इच्छुक राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त राशन वितरित किया गया और योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।

मंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ आवंटित कर दिया गया है। राशन कार्डधारी नागरिकों को अपनी सुविधा के अनुसार एक माह या तीन माह का चावल एकसाथ उठाने का विकल्प उपलब्ध है। इसमें तीन माह का चावल एकमुश्त उठाने की कोई बाध्यता नहीं है।

अन्य राशन सामग्री जैसे शक्कर, नमक, चना एवं गुड़ का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम के उपलब्ध स्टॉक के आधार पर प्रत्येक माह पृथक-पृथक आबंटन कर किया जाएगा। मंत्री श्री बघेल ने बताया कि चावल उत्सव के दिन ही तीन माह के चावल का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य के लिए परिवहन और सुरक्षित भंडारण की व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो समय सीमा के भीतर राशन सामग्री का भंडारण और वितरण के बाद सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ग्रामवासियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, पंच, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खाद्य विभाग के अधिकारीगण, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook