विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में जिले में साइकिल रैली का आयोजन, फिट इंडिया मूवमेंट को मिलेगा बढ़ावा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व साइकिल दिवस (03 जून) के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा 'फिट इंडिया मूवमेंट' को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 02 जून 2025 को बेमेतरा में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली प्रातः 07:00 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये पुनः जय स्तम्भ चौक पर समाप्त होगी। रैली का आयोजन खेलो इंडिया सेंटर (मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र), बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। इसमें जिले के युवा, खेलप्रेमी नागरिक एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अपनी दैनिक जीवनशैली में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने हेतु प्रेरित करना है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत यह संदेश दिया जा रहा है कि नियमित व्यायाम, जैसे साइकिल चलाना, न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को ऊर्जावान बनाए रखता है। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा आम नागरिकों से इस रैली में भाग लेने की अपील की गई है ताकि जिले में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सके।
Leave A Comment