ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम हेतु अस्पताल प्रबंधन ने आम जनता को किया अलर्ट
TNIS सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार चीन में कई लोगों की जान लेने वाले कोराना वायरस को लेकर जिला सूरजपुर में अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला अस्पताल अधीक्षक को अलर्ट करने का सर्कुलर जारी किया है। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए वायरस से संबंधित तमाम जानकारी दी है।

डाॅक्टरों का कहना है कि य वायरस स्वाइन फ्लू और जीका वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के जरिए यह पता लगाने की कोषिष में है कि जिले से कहीं कोई व्यक्ति चीन तो नहीं गया हैं। कोई हाल ही में चीन से तो नहीं लौटा है। अगर वह किसी तरह की बीमारी से ग्रसित है तो उनकी जांच गंभीरता से की जाएगी, ताकि जिले में कहीं से इस वायरस के पनपने का खतरा ना हो। रोग की जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 07771-223509, 9713373165 के साथ 104 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। सूरजपुर जिले के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 सिंह 9826778450, व जिला सर्वेलेंस ईकाई के डाॅ0 राजेष पैकरा, मोबईल नंबर 6260388912 पर भी सपंर्क कर जानकारी ले सकतें है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 सिंह का कहना है कि यह जानलेवा वायरस है, जो एक मनुष्य से दुसरे में फैलता है। जिस तरह से मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता विकासित हो जाती है, मगर इस वायरस को लेकर ऐसा नहीं है। आपातकालीन में जिला सूरजपुर के अधीनस्थ जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं जिला के अधीनस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में N-95 Respirator Mask & 810 Personal Protective Equipment (PPE) &26, उपलब्ध है।

कोरोना वायरस क्या है - 

यह विषाणुओं का समुह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारी होती है। कभी-कभी यह मनुष्यों में संक्रमण करता है। मनुष्यों में इसके लक्षणः- सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि।
कैसे फैलता हैः-सवंमित व्यक्ति के खांसनें, छीेंकने से हवा के द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहॅुंच जाता है। छूने व हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों में पहूंच जाता है। सवंमित सामग्रियों के संपर्क में आने से भी फैलता है।
 
इसके लक्षणः- सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार। सिरदर्द, गले में खरास,। छोटे बच्चों और बुजूर्गो में रेाग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाना। इससे निमोनिया और बों्रकाइटिस बीमारी जन्म ले लेती है।
 
बचावः- सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। आपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें। सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आॅख या नाक को छूने से बचंे, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले एवं घर में आराम करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook