जिला बेमेतरा में छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रमाण पत्र में लक्ष्य की सफल प्राप्ति
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिए उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में कुल 70,375 विद्यार्थियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल में किया गया, जिसमें 29,059 बालक एवं 41,316 बालिकाएँ शामिल हैं। अब तक इन विद्यार्थियों में से 97 प्रतिशत को छात्रवृत्ति की राशि का सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है। शेष विद्यार्थियों का भुगतान उनके बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने अथवा खाते में लेन-देन की सक्रियता न होने के कारण लंबित है। जिला प्रशासन ने संबंधित पालकों एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे शीघ्रता से आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराएं ताकि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जा सके।
इसी प्रकार जिले में जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र निर्माण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। अब तक इस दिशा में 99 से 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। यह उपलब्धि जिला कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हुई है। इस अभियान में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार खरे, श्री जयप्रकाश करमाकर, श्री नीलेश चन्द्रवंशी, श्री लोकनाथ बांधे तथा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती स्नेहलता महेश्वरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन आगामी दिनों में भी शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है।
Leave A Comment