ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि में नवाचार का नया उदाहरण बने रोहित साहू: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेत में पहुंचकर की प्रशंसा कहा-छत्तीसगढ़ के किसान अब धान के साथ अन्य फसलों से भी बढ़ाएं आय’

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तहत बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम के प्रगतिशील किसान श्री रोहित साहू के खेतों का अवलोकन किया और उनके नवाचारी प्रयासों की खुले दिल से सराहना की।श्री साहू बीते 9 वर्षों से अपने 5 एकड़ खेत में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कृषक श्री साहू ने बताया कि केला खेती से वे प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये और पपीता से प्रति एकड़ एक लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने खेतों में 15 से 20 लोगों को नियमित रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री साहू की मेहनत और दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता छत्तीसगढ़ के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि राज्य की मिट्टी उर्वरा है और किसान धान के साथ-साथ केले, पपीते जैसे लाभकारी फसलों की ओर भी बढ़ें तो उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।मुख्यमंत्री ने कृषक श्री साहू से ताजा केला और पपीता भी ग्रहण किया और उनके कार्यों को “कृषि में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को वैकल्पिक और लाभकारी फसलों के लिए हर संभव सहायता देगी ताकि छत्तीसगढ़ का किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू साथ थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook