ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय रोपणियों में फलों की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : सहायक संचालक उद्यान श्री कमलेश साहू ने जानकारी दी है कि विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय उद्यान ओबरी, भगवतपुर, नटवरनगर एवं कैलाशपुर में पेड़ों पर लगे आम, लीची, नाशपाति के फल की नीलामी की जानी है। जिसके अंतर्गत उद्यान ओबरी में आम के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 दोपहर 01 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उद्यान कैलाशपुर में आम के फल की नीलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 मई दोपहर 01 बजे, उद्यान नटवरनगर में आम व लीची के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 मई 2025 दोपहर 01 बजे तथा उद्यान भगवतपुर में लीची के फल के निलामी के लिए निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मई 2025 दोपहर 01 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यापारी संबंधित उद्यान में निर्धारित तिथि एवं समय में अपना निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा की सूचना का प्रकाशन संयुक्त जिला कार्यालय, जनपद कार्यालय, शासकीय रोपणियों में चस्पा की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार मोबाइल नंबर 84628-63021 पर संपर्क कर सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook