आम और महुआ की छांव में समाधान शिविर, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार के तहत बंजारीडांड में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को आवेदन के संबंध में दी गई जानकारी
विभागीय प्रदर्शनी, हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण का भी मिला लाभ
कोरिया : जिले के बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के ग्राम बंजारीडांड में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की विशेष बात यह रही कि इसका आयोजन ग्राम के आम और महुआ के पेड़ों की छांव में किया गया, जिससे ग्रामीणों को प्राकृतिक वातावरण में सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। शिविर में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह में पारदर्शिता के साथ समाधान किया गया है और अब तीसरे चरण में क्लस्टरवार शिविरों के माध्यम से आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अब तक 35 हजार आवास सर्वे कराया गया है। पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की 20 प्रतिशत जनसंख्या ने सुशासन तिहार में आवेदन दिया है, जो जागरूकता का परिचायक है।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन का मतलब सुसंगत, सुंदर, सुव्यवस्थित रूप से प्राप्त आवेदनों का समाधान करना है। उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट व शीट बेल्ट धारण करने, नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील की। उन्होंने सायबर ठग से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान नम्बर पर कोई भी जानकारी शेयर न करें, ठगी से सावधान रहने के लिए जागरूक रहने पर बल दिया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण स्टॉल लगाया गया, जहां ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। बंजारीडांड के अलावा पटमा, गनेशपुर, जिलीबांध, गढ़तर, गोविंदपुर, सोंस, करवा, तामडांड और कदमबहरा से बड़ी संख्या में ग्रामीण, हितग्राही व लाभार्थी पहुंचे थे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया। 10 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण, 5 हितग्राहियों को बैशाखी, श्रवण यंत्र, 18 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 3 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और एक हितग्राही को मछली जाल वितरण किया गया। यह समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामीणों में विश्वास और जागरूकता भी बढ़ाई।
Leave A Comment