ग्राम जयनगर समाधान शिविर में शामिल हुईं केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जयनगर में आज आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। शिविर के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जनता की हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है।मंत्री राजवाड़े ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का समाधान बेहतर और शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को त्वरित लाभ मिल सके।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े द्वारा शिविर में लोगों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर बी-वन दस्तावेज और राशनकार्ड का वितरण किया गया। मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, उपाध्यक्ष श्री मनमत बछार, एसडीएम शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ विनोद सिंह, बीईओ सुनील पोरते सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समाधान शिविर में कुल पंद्रह ग्राम पंचायतों के ग्रामीण अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।
Leave A Comment