सुशासन तिहार अंतर्गत परिवहन सेवाएं होंगी सुलभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
06 से 08 मई तक विकासखंड स्तर पर आयोजित होगा लाइसेंस शिविर
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में परिवहन विभाग द्वारा आम जनता सुलभ और त्वरित सेवाएं एवं समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ब्लॉक स्तर में विशेष लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विकासखण्ड-बलरामपुर के ऑडिटोरियम भवन बलरामपुर में 06 अप्रैल 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
07 अप्रैल 2025 को विकासखण्ड-कुसमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चान्दो, विकासखण्ड-रामचन्द्रपुर के कन्या हाई स्कूल मैदान सनावल, विकासखण्ड-शंकरगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कमारी प्रांगण में तथा 08 मई 2025 को विकासखण्ड-बलरामपुर के सप्ताहिक हाट बजार पस्ता, विकासखण्ड-राजपुर में हाई स्कूल मैदान जिगड़ी, विकासखण्ड-वाड्रफनगर के जनकपुर में लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया है कि इन शिविरों में आम नागरिकों को मौके पर ही आवेदन करने और लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ अवश्य उठाएं।
Leave A Comment