ब्रेकिंग न्यूज़

 पढई तुंहर दुआर को सफल बनाने में लगे शिक्षक एवं अधिकारी

कोरिया: छत्तीसगढ़ शासन की घर बैठे पढाई करने की योजना पढई तंुहर दुआर का क्रियान्वयन कोरिया जिले में अधिकारियों के कुषल मार्गदर्षन में सक्रिय रूप से किया जा रहा है। जिसमें षिक्षकों के साथ अधिकारीगण भी कक्षाएं लेकर इस योजना को सफल बनाने और पढाई को हर बच्चों तक पहुंचाने में महती भूमिका निभा रहे हैं।


इसी कडी में सहायक विकासखंड षिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री देवेष जायसवाल ने विगत दिनों जिला स्तरीय कक्षा में विज्ञान विशय के ऊश्मा व ताप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कक्षा में अधिक से अधिक बच्चों एवं षिक्षकों ने हिस्सा लिया और पूरे विशय को ध्यान से सुना एवं अपना संदेह दूर किया। बच्चों ने श्री जायसवाल की कक्षा को काफी सराहा तथा इसी प्रकार अन्य कक्षाएं आगे लेने का निवेदन किया। बैकुण्ठपुर के बीआरसी श्री नीलेष षुक्ला, एपीसी श्री राजकुमार चापेकर, षैक्षिक समन्वयक कन्या बैकुण्ठपुर श्री नरेष तिवारी, षैक्षिक समन्वयक पटना श्री अषोक गुप्ता आदि इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन में विषेश योगदान दे रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook