ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स पर किया जाएगा कड़ी कार्यवाही

विपणन, सहकारिता और फूड विभाग संयुक्त टीम बनाकर धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें

जशपुरनगर : जिला कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजित की गई। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन तिहार के तहत विभाग को प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों स्वयं रूचि लेकर प्राप्त एक-एक आवेदनों का परीक्षण कर समाधान कारण निराकरण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री की घोषणा की भी समीक्षा की और जिन कार्यों के लिए बजट स्वीकृत हो गया है, उन कार्यों के लिए स्थल चयन करके कार्य शीघ्र चालू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए हैं।

कलेक्टर ने बैठक में फूड विभाग, सहकारिता विभाग और विपणन विभाग के अधिकारियों से धान खरीदी केंद्र से धान उठाव की जानकारी ली और तीनों विभाग की संयुक्त टीम बनाकर खरीद केंद्र में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन राईस मिलर्स के द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा रहा है उन राईस मिलर्स के ऊपर कड़ी कारवाई किया जाए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएनजी में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही जिले के निर्माण कार्यों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सभी एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook