ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग  जिला प्रशासन ने घोषित किये कन्टेनमेंट जोन

 दुर्ग 06 जून 2020/दुर्ग जिला अंतर्गत ग्राम विनायकपुर, पटवारी हल्का नंबर 35, राजस्व निरीक्षक मंडल अण्डा, तहसील दुर्ग, वार्ड नं. 31 खुर्सीपार दुर्गा मंदिर भिलाई, सेक्टर 3 प.ह.नं. 22 अ रा. नि. म. रिसाली तहसील दुर्ग,  ग्राम कोहका वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन वार्ड नंबर 10 भिलाई, फरीद नगर निजाम चैक भिलाई में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने के परिपे्रक्ष्य में परिशिष्ट-1 में दर्शाये अनुसार क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन में उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंन्तर्गत सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जो अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जाॅच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook