बैकुण्ठपुर, कोरिया कलेक्टर ने किया सोनहत विकासखण्ड का दौरा
करिया 06 जून 2020/ कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर आज अपने भ्रमण के दौराान सोनहत विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा की जा रही कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कटगोड़ी में पंचायत विभाग द्वारा कराये जा रहे पुराइन तालाब के गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्हेांने संबंधित अधिकारी से मजदूरों के मजदूरी भुगतान, मस्टर रोल आदि की जानकारी ली। मजदूरों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। काम करते हुए सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा तथा तालाब के पार में चारों तरफ वृक्षारोपण के निर्देष दिये। तत्पष्चात उन्होंने पुसला एवं घुघरा में बनाये गये गौठानों का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने स्व सहायता समूह द्वारा किये जा रहे षेड निर्माण कार्य तथा तालाब गहरीकरण के कार्यों को देखा। वहां उन्होंने गौठान में बनाये गये फंेसिंग के चारों तरफ आधा मीटर तक अंदर की ओर नेपियर घास लगाने के निर्देष दिये तथा खाली पडी जगहों में मौसमी सब्जी, अदरक, हल्दी आदि के पौधे लगाकर अतिरिक्त आय अर्जित होने पर चर्चा की। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर आर्थिक सषक्तता के पहलुओं पर विचार विमर्ष किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment