ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग कलेक्टर ने शहरी गौठान का किया निरीक्षण

 

दुर्ग 06 जून 2020/ शासन की अति महत्वाकांक्षा योजना नरूवा, गुरूवा, घुरूवा, बाडी योजना के अंतर्गत जिले के कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नेहरू नगर के पास स्थित शहरी गौठान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान के बारे मे आयुक्त नगर निगम श्री ऋतुराज रघुवंशी से चर्चा की। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की संचालिका श्रीमती रेखा वर्मा से साग-सब्जी के बारे में तथा आय से संबंधित जानकारी प्राप्त की। श्रीमती रेखा ने बताया कि गौठान मे वर्मीकम्पोस्ट, खाद् एवं बाडी में सब्जी-भाजी भी लगाई जा रही है। सब्जी-भाजी में भाटा, चैलाई भाजी इत्यादि लगाई जा रही है और इससे उन्हें लगभग 30 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। कोविड-19 के अंतर्गत लाक डाउन के दौरान भी आमदनी हुई है। इसके अलावा स्व-सहायता समूह के माध्यम से गौठान में केंटीन भी चलाया जा रहा है। जिसमें चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है।  

 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook