अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से महिलाओं ने निकाली महतारी वंदन योजना की राशि
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, बोले - अब बैंक की जरूरत नहीं
कोरिया : ग्राम पंचायत जूनापारा में आज अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि निकालने पहुँचीं। इस अवसर पर हितग्राहियों ने अपने खाते से योजना की निर्धारित राशि प्राप्त की और सरकार के प्रति आभार जताया। श्रीमती रितु साहू ने बताया कि ‘अब हमें बैंक या अन्य किसी केंद्र तक लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। गाँव में ही पैसा निकालने की सुविधा से काफी राहत मिली है। हम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के आभारी हैं।‘
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज ग्राम पंचायत जूनापारा में तलवापारा निवासी श्रीमती शिवकुमारी ने भी अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से 1000 रुपए की राशि निकालते हुए कहा कि यह पैसा उनके घरेलू खर्चों में बहुत मददगार है। उन्होंने कहा कि ‘इस योजना से हमें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि डिजिटल सुविधा केंद्र से न सिर्फ महिलाएं बल्कि बुजुर्गों और अन्य ग्रामीणों को भी वित्तीय सेवाओं का लाभ मिलेगा। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना से गाँव में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
Leave A Comment