धनंजय की उम्मीदों को मिला नया आधार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सुशासन तिहार 2025 के तहत ग्राम तेंदुआ, विकासखंड नवागढ़, जिला बेमेतरा के निवासी धनंजय कुमार की एक बड़ी समस्या का सफल समाधान हुआ। धनंजय का आयुष्मान भारत कार्ड पुराने राशन कार्ड से जुड़ा हुआ था, जिससे उन्हें नई सूची में नाम नहीं होने के कारण दिक्कत हो रही थी।
’8 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित पहले चरण में उन्होंने समाधान पेटी में अपनी समस्या दर्ज करवाई। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही की। दूसरे चरण के अंतर्गत उनके आयुष्मान कार्ड को नए राशन कार्ड से जोड़कर, नया कार्ड उन्हें सौंप दिया गया।
अब धनंजय 5 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं। यह न केवल एक व्यक्ति की सफलता है, बल्कि शासन की जनहितकारी नीतियों और त्वरित समाधान प्रणाली की मिसाल है। इस प्रकार, सुशासन तिहार 2025 ने आमजन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण समस्याओं को हल कर जनता का विश्वास और उम्मीदें दोनों बढ़ाई हैं।’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कर रहे है। पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन सुशासन तिहार 2025 चलाया जा रहा है। इस तिहार के तीन चरण है। पहला चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों ने अपनी-अपनी समस्या, मांग और शिकायतें समाधान पेटी और ऑनलाइन आवेदन किए। दूसरा चरण में प्राप्त आवेदनों का एक माह में निराकरण करना है। तीसरा और अंतिम चरण आगामी 5 मई से 31 मई 2025 तक क्लस्टर बनाकर 10 ग्राम पंचायतों में एक-एक और सभी नगरीय निकायों में भी समाधान शिविर आयोजित किए जाएँगे।
Leave A Comment