ब्रेकिंग न्यूज़

08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक तीन चरणों में सुशासन तिहार संचालित


कलेक्टर ने आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का समाधान हेतु कार्यालय प्रमुखों को मुख्यालय से बाहर जाने पर लगाया प्रतिबंध

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक की अवधि में सुशासन तिहार 2025 संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनता की समस्याओं, जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, विकास कार्याे की गति तथा आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में पहले चरण के अन्तर्गत 08 से 11 अप्रैल .2025 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं। आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का द्वितीय चरण में 01 माह के अन्दर निराकरण किया जाना है तथा तीसरे चरण 05 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने राज्य शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार 31 मई 2025 तक जिले के कार्यालय प्रमुखों को मुख्यालय से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। विशेष परिस्थिति में कलेक्टर के अनुमति से ही संबंधित अधिकारी मुख्यालय से बाहर जा सकेंगे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook