बिलासपुर : मुआवजा राशि के एवज में बाबू मांग रहा था 4 हजार रूपये की रिश्वत, एसीबी ने रकम के साथ पकड़ा
बिलासपुर। कोटा बीईओ आफिस का बाबू चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया। छात्र बीमा सुरक्षा राशि दिलाने के नाम पर मृत छात्र के पिता से बाबू ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी ने कारवाई की है। आरोपित बड़े बाबू बेदूराम कैवर्तय को रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आवेदक के पुत्र की पिछले दिनों पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी। उसकी छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए आरोपति बाबू रकम की मांग कर रहा था।

Leave A Comment