बेमेतरा : जिला बेमेतरा की क्वारेंटाइन सेन्टरों में गर्भवती माताओं को दी गई पौष्टिक किट
बेमेतरा 06 जून : कलेक्टर श्री शिव अंनत तायल के नेतृत्व में एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव व जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार जाम्बुलकर के मार्गदर्शन में 188 क्वारेंटाइन सेन्टर के 311 गर्भवती माताओं को पौष्टिक किट स्वं-सहायता समूह व जनसहभागिता के माध्यम से स्वेच्छा से लाॅकडाॅउन जैसी विपरीत परिस्थितियों में संवेदनशीलता को समझतें हुए सकारात्मक पहल करते हुए क्वारेंटाइन सेन्टर में रूकी हुई महिला श्रमिक जो गर्भवती है उन्हे प्रदाय किया गया। प्रवासी मजदूर जिसमे गर्भवती महिला जो क्वारेंटाइन सेन्टर मे रुके हैं, उनकी बेहतर देखभाल के लिए जिला प्रशासन की पहल पर सुपोषण किट का वितरण किया जा रहा है। उक्त किट में गुड़, चना, फल्लीदाना, दूध पाउडर, खजूर, सेव, केला, नारियल, एवं रेडी टू ईट का गुड़ से बना हुआ भी प्रदाय किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा उक्त रचनात्मक कार्याे में कर्तव्य निर्वहन किया जा रहा है। पौष्टिक किट प्रदाय करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाना है ताकि माताएंे अपने घर में जाकर भी पौष्टिक व संतुलित आहार का सेवन करें तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें एवं उनका आने वाला बच्चा भी स्वस्थ सुपोषित व हेल्दी हो। गर्भवती माताओं ने पौष्टिक किट प्राप्त कर विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उनमें हर्ष व खुशी की स्थिति व्याप्त है।
Leave A Comment