ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : प्राकृतिक आपदा बाढ़ से बचाव के लिए जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित

आपदा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सेवा के लिए अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री पाण्डे नियुक्त

जशपुरनगर 06 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में वर्षा ऋतु के दौरान प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ की उचित प्रबंधन एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्ष्य से जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है एवं नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर जशपुर श्री आर.एन. पाण्डे को नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कक्ष का दूरभाष नंबर 07763-223732 एवं फैक्स नंबर 07763-223460 है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष 36 में 24 घंटे आपातकालीन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों की तीन पाली में ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक पाली में कार्य करने के लिए दो-दो कर्मचारियों की  नियुक्ति की गई है। जिसके अंतगर्त प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए श्री रंजन ताम्रकार सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत समाज कल्याण जशपुर एवं श्री चन्द्रशेखर अजाद चैकीदार जल संसाधन उप संभाग जशपुर, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे के लिए श्री दीपक कुजूर सहायक ग्रेड-02 लोक निर्माण विभाग जशपुर एवं श्री रंजन कुमार भारती भृत्य विकासखंड शिक्षा कार्यालय जशपुर, तथा रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे के लिए श्री विजय बारीक सहायक ग्रेड-03 जिला रोजगार कार्यालय जषपुर एवं श्री राकेश शर्मा कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सालय सेवा जशपुर की नियुक्ति की गई है।

इसी प्रकार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार के सबेरे 6 से दोपहर 2 बजे तक श्री षैलेन्द्र कुजूर सहायक ग्रेड-03 लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक 1 जशपुर एवं श्री सुरेश राम भृत्य परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जशपुर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के लिए श्री साउ राम सहायक ग्रेड-03, भू-अभिलेख शाखा जशपुर एवं श्री हरि सिंह भृत्य कार्यालय कार्यपालन ग्रामिण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर, रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे श्री विनय कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड-03 लोक निर्माण विभाग उपसंभाग क्रमांक जशपुर एवं श्री शिवरतन सिंह सहायक कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रत्येक बुधवार एव शनिवार को सबेरे 6 बजे से दोपहर 2 बजेे के लिए श्री ओमप्रकाश बाघव सहायक ग्रेड-03 शासकीय हाई स्कूल पैकू एवं श्री राजेश राम भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी जाति कल्याण विभाग जशपुर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे के लिए श्री अमित कुमार भगत सहायक ग्रेड-03 कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जशपुर एवं चैकीदार श्री महाबीर यादव जल संसाधन संभाग जशपुर, एवं रात 10 बजे से सबेरे 6 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर श्री अजीत कुमार टोप्पो एवं भृत्य सहायक आयुक्त आदिवासी जाति कल्याण विभाग जशपुर श्री अमरदीप टोप्पो की नियुक्ति की गई है। एवं प्रत्येक रविवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे के लिए परिचारक श्री अवधेश यादव उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जशपुर  एवं परिचारक श्री दिल बहादुर गुरूंग उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए जशपुर, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 लोेक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जशपुर श्री बजरंग माणिकपुरी एवं भृत्य कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर श्री सतीश सिंह एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के लिए सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत जशपुर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं भृत्य उप संचालक कृषि विभाग जशपुर श्री हरिश कुमार यादव की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री कावरे ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश देते हुए आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैै।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook