ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का होगा आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विभिन्न गतिविधियां होंगी

बेमेतरा : को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह जिला पंचायत सभागार में दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में बेमेतरा जिले में भी विशेष आयोजन की तैयारी की गई है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा।

समारोह के दौरान समाज के प्रमुख जनों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विकासखंड से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) के मध्य अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र हेतु समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न होगी। कार्यक्रम में भू-जल स्तर की जानकारी दी जाएगी और जल संरक्षण हेतु जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य जागरूकता एवं सामाजिक समरसता बढ़ाने वाली गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।आयोजन सामाजिक न्याय, समानता एवं संविधान के मूल्यों को जनमानस तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook