आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 7 वीं वर्षगांठ पर 14 अप्रैल को आयुष्मान आरोग्य शिविर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन, नई दिल्ली द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि आयुष्मान भारत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा 14 अप्रैल 2018 को किया गया, जिसका उद्देश्य सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के लिए व्यापक प्राथमिकता स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना है। इस संबंध में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में दिशा निर्देशों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
शिविर आयोजन में :- एनसीडी/टीबी/सिकल सेल रोगों के शीघ्र निदान के लिए स्क्रीनिंग जाएगा है।विशेषज्ञों की उपस्थित सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया जाएगा है।उपस्थित लोगों के लिए एबीडीएम के तहत एबीएचए आईडी बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी ।पात्र नागरिकों के लिए एबी-पीएम-जेएवाई के तहत आयुष्मान भारत कार्ड के प्रावधान की सुविधा प्रदान की जाएगी। सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए जन प्रतिनिधियों और अन्य प्रमुख हितधारकों को आमंत्रित भी किया जाएगा है। अतः व्यापक जन-जागरूकता सुनिश्चित करने और इन शिविरों के प्रभाव को अधिकतम करने के लिए समस्त विकासखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दिनांक 14.04.2025 को समस्त स्वास्थ्य गतविधियों के लिए व्यापक मिडिया कवरेज प्रदान करें। उक्त निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करावें।
Leave A Comment