ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : प्रयास आवासीय विद्यालय में 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 जून को

 

एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों में 6वीं में प्रवेष हेतु परीक्षा 26 जून को

जशपुरनगर 06 जून : प्रदेश में संचालित प्रयास अवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेष हेतु 24 जून 2020 दिन बुधवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर नगर में समय 10ः30 बजे से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेष हेतु 26 जून 2020 दिन शुक्रवार को समय 10ः30 बजे से जिला मुख्यालय में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, म.ल.बा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, शासकीय नवीन आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जषपुर, शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय गम्हरिया, सरस्वती षिषु मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय जषपुर एवं जषपुरान्चल उच्च.माध्य.विद्यालय (बाधरकोना), जषपुर में आयोजित किया जाना है।

   उपरोक्त परीक्षा हेतु प्रवेष पत्र संबंधित विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित परीक्षा केन्द्र में 01 घण्टा पूर्व प्रवेष पत्र प्राप्त कर सकते हैं, इस हेतु परीक्षार्थी अपने पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ्स साथ रखें। परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों को मास्क लगाना (नाक एवं मुह ढ़का होना) अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेष के पूर्व हाथ साबुन से साफ करना/सेनेटाईज करना आवष्यक होगा। परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के 01 दिन पूर्व सेनेटाईज कराया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook