आमजनों से की जा रही आवेदन पत्र की प्राप्ति
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों का किया जाएगा समाधान
जिले के नगरीय, ग्रामीण और विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित हो रहा सुशासन तिहार
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सार्थक पहल पर राज्य में ’‘सुशासन तिहार‘‘ विगत दिवस 08 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। जहां लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के हेतु कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के समस्त विभागों द्वारा ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं विकास मुख्यालयों में सुशासन तिहार संचालित किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से प्रथम चरण में आमजनों से समस्याओं, शिकायतों का समाधान करने आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा इस दौरान पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
जशपुर जिले में आज सुशासन तिहार के दूसरे दिन ग्राम पंचायत तरेकेला, ग्राम पंचायत रेड़े, ग्राम पंचायत पालिडीह, ग्राम पंचायत बोखी में सुशासन दिवस आयोजित कर आवेदन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही की जा रही है। सुशासन तिहार में ग्रामीणों में उत्साह दिखाई दे रही है। कई जगहों पर लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए खुद आकर अपना आवेदन समाधान डिब्बे में डाल रहे हैं। जिसका अगले चरण में निराकरण किया जाएगा। इस दौरान आमजनो को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है और योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रक्रिया से अवगत भी कराया जा रहा है।
Leave A Comment