ब्रेकिंग न्यूज़

 समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे आवेदनों का अवलोकन करने नेवरा व नवगई पहुंची: जिला पंचायत सीईओ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत चल रहे कार्यो का भी किया निरीक्षण

सूरजपुर : सुशासन तिहार अंतर्गत प्रथम चरण में लोगों द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। आवेदक समाधान पेटी के माध्यम से अपने आवेदन सुगमता पूर्वक जमा कर पा रहें हैं या नहीं इस बात का जायजा लेने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सूरजपुर जनपद पंचायत के नेवरा व नवगई पहुंची थी। जहां उन्होंने आवेदन जमा करने पहुंचे आवेदकों से चर्चा की और वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 
Open photo
 
ग्राम पंचायत नेवरा और नवगई में भ्रमण के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई, पात्र लाभार्थियों की जानकारी ली गई और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने जनपद सीईओ को निर्माण कार्य के प्रत्येक स्तर की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook