ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : लाईवलीहुड हास्टल पर्री हेतु वहीदुर्ररहमान, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त

 

सूरजपुर 06 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु ग्राम-पर्री स्थित 100 बिस्तरीय लाईवलीहुड हॉस्टल एवं हॉस्टल परिसर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस कन्टेन्मेंट जोन के लिए श्री वहीदुर्ररहमान, डिप्टी कलेक्टर, सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें वे  कन्टेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए अपने मार्गदर्शन में 24 घण्टें, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन सुनिष्चित करेंगें। इस कन्टेन्मेंट सेंटर के अंदर सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को सोशल, फिजिकल डिस्टेसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देषित किया है। 

नियुक्त नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य के लिए शिफ्टवाईज सहायक के रुप श्री ईजराईल खान, राजस्व निरीक्षक, सूरजपुर, मोबाईल नं. 9926177491, श्री मानस राज कन्हैया, राजस्व निरीक्षक, पचिरा मोबाईल नं. 7697309882, श्री कमला प्रसाद यादव, राजस्व निरीक्षक, पिलखा मोबाईल नं. 7987515163, अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook