ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्घटना से घायल व्यक्तियों की सहायता करने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजनों से की गई अपील

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के द्वारा जिला जेल बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के समापन के बाद प्राधिकरण वापस आ रहे थे, उसी समय पी.जी. कॉलेज के पास सड़क पर एक महिला और उसकी बच्ची तथा एक अन्य व्यक्ति घायल अवस्था सड़क पर दिखे। उसी समय न्यायाधीश ने रूककर उस महिला एवं उसकी छोटी सी बच्ची को अपने निजी वाहन में बैठाकर तत्काल जिला अस्पताल बेमेतरा में ईलाज के लिए पहुंचाने में उनकी मदद की। जहां अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा जांच करने पर उस महिला एवं बच्ची को गंभीर चोट आना बताया गया। तत्संबंध में न्यायाधीश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोगों को कहा कि दुर्घटना के समय यदि कोई व्यक्ति घायल होता है तो आम व्यक्तियों को तत्काल ईलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में उनकी मदद करनी चाहिए। ताकि उस व्यक्ति का समय से ईलाज प्रारंभ किया जा सके। तत्संबंध में आमजनों से ऊपेक्षापूर्वक एंव उतावलेपन से व नशे की हालत में तथा बिना लाइसेंस, हेलमेट के वाहन न चलाने की अपील की गई। साथ ही आम जनों से यह भी अपील की गई, कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना से घायल अवस्था में दिखाई दे तो उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल तक ले जाने में उसकी सहायता हेतु आगे आये।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook