राजस्व पखवाड़ा: राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक जिले के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कल 9 अप्रैल को को राजस्व पखवाड़ा शिविर ’तहसील बेमेतरा के ग्राम बेमेतरा ग्रामीण में शिविर स्थल जेवरा रहेगा। इसमें पटवारी हल्का पथर्रा, ताला, जेवरा के ग्रामीण अपनी राजस्व संबंधी समस्या का समाधान कर सकते है।’
,तहसील बेरला पटवारी हल्का सिवार, पतोरा व बेरला शिविर स्थल बेरला रहेगा। तहसील भिम्भोरी-पटवारी हल्का बांसा, सुरहोली शिविर बांसा में आयोजित होगा। इसी प्रकार 9 अप्रैल को ही राजस्व पखवाड़ा तहसील थानखम्हरिया-पटवारी हल्का हाड़ाहुली, दर्री शिविर हाड़ाहुली में होगा। वही तहसील साजा-पटवारी हल्का मोहतरा मौहाभाठा शिविर मौहाभाठा में, तहसील दाढ़ी-पटवारी हल्का पचभैया, बैहरसरी-शिविर बैहरसरी में, तहसील देवकर-पटवारी हल्का परपोडी, चेचानमेटा, कुरलू शिविर परपोडी में आयोजित होगा।’
इसी तरह राजस्व पखवाड़ा शिविर 9 अप्रैल को ’तहसील नवागढ़-पटवारी हल्का हरदी रनबोड, घोठा, घोघरा शिविर हरदी में और तहसील नांदघाट (मारो क्षेत्र)-पटवारी हल्का संबंलपुर, बेवरा, खेडा, तेंदूआ शिविर संबंलपुर में आयोजित होगा।
Leave A Comment