ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर ट्रांजिस्ट हास्टल में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

 सूरजपुर 06 जून : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने पौधो का रोपण कर उत्साह पूर्वक प्रगति के प्रति अपना आभार प्रकट किया। प्रकृति के महत्व को समझना आज के समय की आवष्यकता ही नही अनिवार्य है। शुद्ध आॅक्सीजन और भांति-भांति प्रकार के मीठे फलों को प्रदाय करने वाले वृक्ष आज धरती में कम होते जा रहे हैं यही कारण है, कि मानव को वर्तमान में कई विपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। विष्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2020 को इसी महत्ता को समझते हुए जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों ने इस दिन पौधो का रोपण कर मनाया। .


इसी तारतम्य में सूरजपुर के ट्रांजिस्ट हास्टल में अधिकारी व कर्मचारियों ने छायादार व फलदार पौधो के साथ ही पुष्पों के पौधो का रोपण किया। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड लगाते हुए सभी अधिकारियों ने एक-एक पौधे को जीवित रखने की जिम्मेदारी ली है।  इस दौरान श्री समीर तिर्की, श्री घनष्याम पाणिग्राही, श्री अजीत एक्का, श्री रविषंकर कोमरा, श्री हिमेष कुजूर, श्री अजय चन्द्राकर, श्री किर्ती खुसरो, श्री राजेष पटेल, श्री मोहित साहू मौजूद थे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook