ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर (सफलता की कहानी) : राजीव गांधी किसान न्याय योजना से कृषकों के घर आई खुशहाली

राषि प्राप्त कर खरीफ फसल के लिए खाद, बीज की कर रहें खरीदी


सूरजपुर, 06 जून : कृषक को भगवान और मिट्टी को सर्वोपरी मानने वाली मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की सरकार ने आज अपने वादो को पूरा करते हुए कोरोना महामारी के संकटकाल में भी कृषकों के लिए सर्वप्रथम सोंचा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को बोनस राषि का चार किस्तों में प्रदाय करने योजना बनाई है। जिसकी प्रथम किस्त 21 मई 2020 को योजना के प्रारंभ तिथि को ही किसानों के खातें में अंतरण कर दी गई। जिससे किसानों के घर में खुषहाली वापस आई है, जो किसान कोरोना महामारी के कारण किये गये लाॅकडाउन के प्रभाव से घर चलाने में असमर्थ थे, उन्हें राषि मिलने से राहत पहुॅची है। इसके अलावा किसान प्रथम किस्त की राषि पाकर खेतों की जुताई, खाद तथा बीज की खरीदी का कार्य कर रहें हैं। इस योजना में राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020 के लिए धान, मक्का, सोयाबीन, मुंगफली, तिल, अरहर, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी और रबि में गन्ना फसल को शामिल किया गया है। 

इसी क्रम में सूरजपुर के ग्राम लांची निवासी कृषक फूलन राम पिता रामदीन ने बताया कि उन्होनें समर्थन मूल्य 68.80 क्विंटल धान की बिक्री की थी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 12 हजार रूपये प्रथम किस्त के रूप में खाते में आये हैं, जिससे बहुत खुषी हो रही है। इसके साथ ही राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होनें कहा कि शासन बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं, और कृषकों के उम्मीदों पर खरा उतर रही है। अभी बारिष भी अच्छी हो रही है जिससे खाद, बीज की खरीदी करके अब खेतों में अच्छी फसल उगा पायेंगें। राज्य सरकार खेती किसानी के समय राषि देकर किसानों की बहुत सहायता कर रही है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook