कुदरगढ़ महोत्सव 2025ः वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोंदा और बरपारा बने चैंपियन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर: कुदरगढ़ महोत्सव 2025 के अंतर्गत 02 से 04 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से गोंदा, गजाधरपुर, सूरजपुर और लटोरी की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवम जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव के माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान किया गया। जिससे सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, एसडीएम श्री सागर सिंह, उपपुलिस अधीक्षक श्री राम श्रृगांर यादव, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहायक खेल अधिकारी शरतेन्दु शुक्ल, प्रतियोगिता के नोडल राजनाथ गुप्ता, सहायक नोडल दिनेश साहू, श्रीमती सुनैना जायसवाल, रविन्द्र सिंह, मुन्ना राजवाडे, धर्मपाल रजक, प्रमोद कुमार, भूवन सिंह महेन्द्र सिंह, एसईसीएल विश्रामपुर, पीएचई , विद्युत विभाग और पीडब्लूडी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस आयोजन में पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में गोंदा ने लटोरी को 2-0 सेट से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गजाधरपुर ने सूरजपुर को कड़े मुकाबले में 2-1 से मात दी। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सूरजपुर ने लटोरी को 2-1 से हराया।
महिला वर्ग में भटगांव, सुंदरगंज, सार्थक वॉलीबॉल अकादमी और बरपारा की टीमों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। पहले सेमीफाइनल में सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बरपारा ने रोमांचक मुकाबले में सार्थक अकादमी को 2-1 से हराया। तीसरे स्थान के लिए सुंदरगंज ने भटगांव को 2-0 से परास्त किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः
पुरुष वर्ग विजेताः गोंदा (इनाम शील्ड व ₹21,000)
महिला वर्ग विजेताः बरपारा (इनाम शील्ड व ₹21,000)
पुरुष उपविजेता गजाधरपुर (₹15,000)
महिला उपविजेताः सार्थक वॉलीबॉल अकादमी, बिश्रामपुर (₹15,000)
पुरुष तृतीय स्थान सूरजपुर (₹11,000)
महिला तृतीय स्थान सुंदरगंज (₹11,000)
व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैंः
पुरुष वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंटः हिमांशु रजक (गोंदा)
महिला वर्ग मैन ऑफ द टूर्नामेंटः अमीषा रजवाड़े (नेशनल प्लेयर)
पुरुष बेस्ट अटैकरः देव राजवाड़े (गजाधरपुर)
महिला बेस्ट अटैकरः सोनावती राजवाड़े (सार्थक अकादमी)
पुरुष बेस्ट शेटरः रविंद्र रजवाड़े (गजाधरपुर)
महिला बेस्ट शेटरः पुष्पलता (सार्थक अकादमी)
पुरुष बेस्ट डिफेंसरः आशा प्रसाद रजक (गोंदा)
महिला बेस्ट डिफेंसरः कुमारी मानसी (बरपारा)
Leave A Comment