ब्रेकिंग न्यूज़

कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पैकरा ने महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व तैयारीयों का लिया जायजा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां पूरी, स्वच्छता हेतु दिया गया संदेश

विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

सूरजपुर : चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ मेला एवं तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व कुदरगढ़ धाम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण महोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत लोक न्यास अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा एवं मेला अध्यक्ष ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान भंडारे एवं ट्रस्ट के सदस्यों हेतु विशेष प्रबंध का निर्णय लिया गया है। एक दिवसीय भंडारे के लिए अध्यक्ष ने ट्रस्ट को विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही महोत्सव में ट्रस्ट के 400 आजीवन सदस्यों के लिए प्राथमिकता से स्थान आरक्षित किया गया है।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति इस अवसर पर मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य सुरेश गोयल, मदन अग्रवाल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, अजय तिवारी, राजेश तायल, नरेश बंसल, सिद्धार्थ सिंह, लोकेश गुर्जर, हेमेंद्र गुर्जर, संस्कार अग्रवाल, चंद्रभान राजवाड़े, रंजन सोनी, जनपद सीईओ डॉ. निपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुरेश राय, सह खेल प्रभारी अधिकारी एवं इंटरनेशनल रेफरी गोस बैग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook