ब्रेकिंग न्यूज़

रामानुजनगर एवं प्रेमनगर विकासखण्ड से मतदान दलों को सामग्री का वितरण पष्चात् हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

विकासखण्ड रामानुजनगर में 84163 एवं प्रेमनगर में 42388 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 का द्वितीय चरण के लिए मतदान आज रामानुजनगर विकासखंड एवं प्रेमनगर विकासखंड में होगा। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में 31 जनवरी 2020 को पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने सुरक्षा एवं मतदाताओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने अपील की है।

इसी क्रम में एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। वितरण स्थल से ही मतदान अधिकारी ड्यूटी लिस्ट प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ चेक लिस्ट के माध्यम से मतदान सामग्री का मिलान किये। मतदान दलों को समस्त सामग्री प्राप्त हो चुकी है। मतदान दल सुरक्षा बल के साथ निर्धारित वाहनों में बैठकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए जहां वे 7ः00 बजे से 3ः00 बजे तक मतदान संपन्न कराएंगे। सामग्री वितरण में मतदान दलों को एक बड़ी एवं एक छोटी मत पेटी, संबंधित पंचायत का मतदाता सूची, मतपत्र, हरित पत्र मुद्रा, अमिट स्याही, पीतल के शील, घूमते तीरों वाली रबर की मोहर, अभ्यर्थियों की सूची एवं नमूना हस्ताक्षर, मतदान प्रकोष्ठ, आयोग द्वारा प्रदाय पोस्टर, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दस्तावेज कपड़े की थैली के साथ प्रदाय किए गए हैं। मतदान उपरांत प्राधिकृत अधिकारी के देखरेख में मतपत्रों की गणना किया जाएगा। मतदान पश्चात समस्त सामग्री को सेक्टर अधिकारी की देखरेख में सामग्री वापसी संग्रहण स्थल में जमा करेंगे।

बता दें कि रामानुजनगर विकासखण्ड में कुल 84163 मतदाता, पुरुष 42405, महिला 41758 तथा प्रेमनगर विकासखण्ड में कुल 42388 मतदाता, पुरुष 21096, महिला 21291 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रामानुजनगर विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 03 पद के विरुद्ध 23 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 24 पद के विरुद्ध 136 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 71 पद के विरुद्ध 290 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 554 के विरुद्ध 1316 प्रत्याषी तथा प्रेमनगर विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 01 पद के विरुद्ध 7 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 पद के विरुद्ध 77 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 41 पद के विरुद्ध 172 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 263 के विरुद्ध 623 प्रत्याषी अपनी किस्मत अजमाएंगे।

मतदान शांतिपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं चाक-चैबंद-

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा निष्पक्ष एवं बिना डर और भय के मतदान करने के लिए पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। रामानुजनगर विकासखंड में 172 एवं पे्रमनगर विकासखंड में 77 मतदान केन्द्र बनायें गये है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है, आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में होना है इसके लिए रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के लिए सभी मतदान केंद्रों में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पुलिस पेट्रोलिंग की टीम पेट्रोलिंग करेगी तथा पुलिस बल नाकाबंदी में तैनात रहेंगे सुरक्षा को देखते हुए रिजर्व मतदान दलों के लिए भी रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिस बल मौजूद रहेंगे। जोनल अधिकारियों के साथ रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिस तैनात रहेंगे। जरूरत को देखते हुए थाना रिजर्व पुलिस की व्यवस्था की गई है इसमें रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिसकर्मी थाना में रिजर्व रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न स्थानों में भेजे जाएंगे।

निर्वाचन सामग्री के वितरण के पश्चात मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-

निर्वाचन सामग्री वितरण के पष्चात रामानुजनगर से एसडीएम षिवकुमार बनर्जी, जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र, तहसीलदार श्री करमचन्द जटवार तथा प्रेमनगर से डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ एमएल वर्मा, तहसीलदार, अंकिता तिवारी ने निर्वाचन कार्य के लिए रवाना हो रहे, मतदान दलों को निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्विघ्न होकर मतदान कराने के लिए कहा साथ ही मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं दी तथा हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों कोे मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook